अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस की बाते आपको अंदर से मजबूत कर देंगी

अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस ने दुनिया में वह कर दिखाया है जो कि दुनिया की मात्र 1 प्रतिशत लोग ही कर पाते हैं| इन्होंने दुनिया में अपने नाम को सबसे ऊपर लेकर गए और दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में अपना नाम दर्ज करा लिया है| जैफ बेजॉस की कहानी कुछ अटपटी सी है इनकी जिंदगी की शुरुआत एक कंपनी में जॉब करने से होती है और अचानक से यह जॉब छोड़ देते हैं और अपना काम शुरू कर देते हैं| लेकिन उन्होंने अपने काम को इस कदर मेहनत और ईमानदारी से किया कि इनको बदले में इतना प्रतिपल मिला कि यह दुनिया के गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है| आखिर अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस में इतनी पावर इतना इंस्पिरेशन इतना मोटिवेशन आया कहां से| आज हम अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस के उन बातों को जानेंगे जो अक्सर वह लोगों को बताना चाहते हैं| Reference
आपका ब्रांड इस बात पर निर्भर करता है कि जो लोग आपके पीछे किस तरीके की बात कर रहे हैं| यदि वह आपके पीछे नेगेटिव बातें कर रहे हैं तो आप का ब्रांड नेगेटिव हो जाएगा और यदि वह आपके पीछे पॉजिटिव बातें कर रहे हैं तो आप का ब्रांड पॉजिटिव होगा|
आपको हमेशा वही काम नहीं करना चाहिए जो आपको लगता है कि यह जरूर हो जाएगा| जैफ बेजॉस का कहना है यदि आप सिर्फ वही काम करोगे जो आपको लगता है कि वह काम जरूर हो जाएगा तो ऐसे में आप अपने उन कामों को गवा देंगे जो शायद आप से हो जाते|
कभी भी शिकायत मत करो यह कोई रणनीति नहीं है हमेशा भविष्य की तरफ देखो और पता लगाओ कि आगे करना क्या है| यदि आप भविष्य में देखोगे तो आपको समझ में आएगा कि आपको करना क्या है और आपका कैरियर सिक्योर होने के चांसेस बढ़ जाएंगे|
यदि बिजनेस में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल होना चाहते हो तो आप समय को बांध लो| जैफ बेजॉस का कहना है यदि बिजनेस में कोई भी खतरनाक चीज है तो वह हैं टाइम| यदि आपने टाइम को मैनेजमेंट करना सीख लिया तो बिजनेस में आप सबसे आगे हो जाओगे|
जैफ बेजॉस ने अपना करियर ऐसे नहीं बनाया उन्होंने बहुत पापड़ बेले यदि आपको ऐसा लगता है तो आप गलत हो| जैफ बेजॉस कुछ ट्रिक अपनाते थे वे मानते थे कि हमें हमेशा भविष्य में देखना चाहिए क्योंकि भविष्य ही हमारे बिजनेस को आगे ले जा सकता है|
कभी भी अपने बिजनेस को ज्यादा चमकदार नहीं बनाना चाहिए ऐसा जैफ बेजॉस का कहना है| वह कहते हैं यदि आप अपने बिजनेस को ज्यादा चमकदार बना लेते हो तो हो सकता है कि आपके बिजनेस ज्यादा लंबे समय तक ना चले|
यदि आप अपनी सफलताओं को दोगुना करना चाहते हो यदि आप अपनी इनकम को दोगुना करना चाहते हो तो यह जरूरी है कि आप अपनी सभी कामों को दोगुना कर दे| बिजनेस गुरु जेफ बेजोस कहते हैं यदि आपको सक्सेस बहुत जल्दी चाहिए तो आपको अपने कामों को जल्दी करना पड़ेगा|
यदि आप कुछ भी नया करना चाहते हो तो आप एक बात को गांठ बांध ले| जब भी आप कोई नया काम करोगे तो आपको बहुत सारी गलत बात सुनने को मिलेंगी| और यदि आप गलत बात सुन रहे हो तो समझ लेना कि आप सही ट्रैक पर जा रहे हो|
हमेशा हमें कर्मों के बारे में सोचना चाहिए ना कि उस कर्म से होने वाले फल की| यदि आप किसी काम को करने के लिए मेहनत करते हो यह बात तो तय है कि आपको सफलता मिल जाएगी| और यदि आप फेल हो जाते हो तो आपको कुछ सीखने को मिलेगा| लेकिन सबसे गलत काम तो वह होगा जब आप उस काम को करने के लिए कोई प्रयास ही नहीं करते हो|
हमेशा दुनिया में लोगों को दो प्रकार के दर्द सताते हैं एक होता है फेल होने का डर दूसरा होता है कोशिश ना करने का डर| बिजनेस गुरु का कहना है कि फेल होने का डर कम होता है बजाएं कोशिश ना करने का डर इसलिए जीवन में कोशिश हमेशा करते रहना चाहिए| कहते हैं ना कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती|
यदि आप जीवन में इतिहास बनाना चाहते हो या इतिहास रखना चाहते हो तो यह जरूरी है कि आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा ताकि लोग आपको फॉलो कर सके| भगवत गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया जिसकी वजह से वह पूरे इतिहास में छा चुके हैं| लेकिन अर्जुन ने जो प्रयास किया आज सभी लोग अर्जुन के प्रयास से सीखने का प्रयास करते हैं| हमेशा हमें उन लोगों से सीखना चाहिए जिन्होंने अपने फील्ड में मास्टर हासिल कर रखी हो| सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए लेकिन हमेशा सीखे हुए चीजों को अपने दिनचर्या में लाना चाहिए ताकि हम उनको कभी भूल ना सके|
यदि मैं पर्सनली अपने बारे में बताओ तुम मैं हमेशा से ही कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करता रहता हूं| हमारे जीवन में चाहे हमारी कोई से भी स्थिति हो चाहे हम स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो या जॉब कर रहे हो या अपना बिजनेस कर रहे हो हमेशा हमें कुछ ना कुछ नया करते रहना चाहिए| क्योंकि कहते हैं और रूका हुआ पानी और ठहरा हुआ जहाज ज्यादा दिन नहीं टिकता| एक ना एक दिन यह जल्द ही खराब हो जाता है और यह किसी के भी काम नहीं आता| इसी प्रकार यदि आप कुछ नया नहीं सीखते हो तो आपका दिमाग भी खराब हो जाएगा और आप अपने दिमाग का ज्यादा नहीं बड़ा सकोगे| दिमाग इंसान की एक ऐसी चीज होती है जो इंसान को एक बड़े मकान तक पहुंचा सकते हैं लेकिन उसको हमेशा अपने माइंड को डिवेलप करते रहना चाहिए|
जैफ बेजॉस ने अपनी जिंदगी में जितना पैसा कमाया है वह शायद यदि जॉब करते रहते तो वह सात जन्मों में नहीं कमा पाते| लेकिन उन्होंने एक ऐसा निर्णय लिया जो उनको आघात पहुंचा सकता था वह साथ जॉब छोड़ ना लेकिन जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत को बनाए रखा और आखिरकार उन्होंने वह आसमान की ऊंचाई को छू ही लिया जो अक्सर दुनिया के सभी लोग सोना तो चाहते हैं लेकिन मात्र 1% ही लोग उसे छुपाते हैं| अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस ने दुनिया में वह काम कर दिखाया है जो सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है|